Publish Date: | Sun, 22 Nov 2020 04:00 AM (IST)
जबेरा (जेड ए टीवी न्यूज)। दमोह-जबलपुर मुख्य मार्ग में जबेरा बायपास की हालत काफी जर्जर हो गई जिस पर सड़क निर्माण कंपनी और अ धिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे। आलम यह है कि यहां से निकलते समय बड़े वाहन हिचकोले लेते हैं पैदल चलना शायद इस मार्ग पर मुमकिन नहीं है। वहीं सड़क किनारे एक 20 फीट का बड़ा गड्ढा हो गया जिससे कभी भी कोई वाहन हादसे का शिकार हो सकता है। इस मार्ग की हालत में सुधार न होने से स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। इस बायपास में सुधार की मांग को लेकर इंटरनेट मीडिया पर मुहिम भी चलाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ। यहां बारिश के समय दलदल बन जाता है और यहां से निकलने वाले वाहन कीचड़ में फस जाते हैं। सड़क निर्माण कंपनी इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन सड़क जर्जर होने पर उसकी मरम्मत नहीं करा पा रही। इस बायपास पर मुड़ेरी चौराहे के समीप पुलिया के किनारे हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा दिन प्रतिदिन बड़ता ही जा रहा है। यदि कोई बड़ा वाहन यहां पहुंचकर अनियंत्रित हो गया तो सीधे गड्ढे में जाकर पलट जाएगा जिससे जनहानि भी हो सकती है। जबेरा के भदर नाले के समीप जहां से बायपास सड़क शुरू होती है यहां सड़क तो देखने ही नहीं मिलती क्योंकि यहां पांच से लेकर 10 फीट तक चौंड़े गड्ढे हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस बायपास सड़क का शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता तो वह आंदोलन करने मजबूर होंगे। इस क्षतिग्रस्त सड़क के संबंध में मप्र सड़क निर्माण निगम के संभागीय प्रबंधक आरएस चंदेल ने बताया कि सड़क के सुधार कार्य केलिए पिछले छह माह से प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए दो प्रकार के टेंडर जारी किए गए थे जिसमें एक टेंडर जो कि पूरी जबलपुर से दमोह तक की सड़क में जहां-जहां सुधार कार्य की आवश्यकता है उसके लिए जारी किया गया था जिसे ओपन भी किया जा चुका है। दूसरा टेंडर जबेरा बायपास केलिए है उसे एक दो दिन में खोल दिया जाएगा। इसके बाद इन दोनों टेंडर के अंतर्गत सड़क के सुधार केलिए कार्य शुरू हो जाएगा।
Posted By: ZATV NEWS Network