Updated: | Mon, 23 Nov 2020 08:36 PM (IST)
इंदौर (जेड ए टीवी प्रतिनिधि) Indore Night Curfew। पैराडाइज गार्डन में चल रही शराब पार्टी में रविवार देर रात क्राइम ब्रांच और द्वारकापुरी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मौके से छह युवतियों और 10 युवकों को पकड़ा। एक युवक पुलिस को देख भाग निकला। पार्टी में नामी गुंडा मोंटू पुरी भी शामिल थी। उसने इस दौरान हवाई फायर भी किया था। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बावजूद युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन और कोरोना फैलाने का मामला दर्ज किया है।
क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के पैराडाइज गार्डन में अश्लील पार्टी चल रही है। देर रात पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से इंदिरा नगर के दीपक पुत्र राजेंद्र चौहान, रतलाम के जफर पुत्र अजीज खान, भोलाराम उस्ताद मार्ग के हरप्रीत पुत्र भजन सिंह, जावरा के फिरोज अहमद हुसैन, एमजी रोड के यासीन खान, सदर बाजार के रईस पुत्र सुल्तान, सुखलिया के साकेत पुत्र मोहन राव, जिशान खान, फैजान हनीफ और पंढरीनाथ में रहने वाले गौरव सिंह के साथ छह युवतियों को भी पकड़ा। युवतियां इंदौर और भोपाल की रहने वाली हैं। पुलिस जब यहां पहुंची तो युवक-युवतियां नशे में धुत होकर डांस कर रहे थे। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। पार्टी में शामिल गुंडे मोंटू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कर केस दर्ज किया है। मोंटू पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Posted By: [email protected]